- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के एडिलेड टेस्ट मैच में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दस विकेट से जीत मिली है। इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में पैट कमिंस ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई।
उन्होंने भारत की दूसरी में 57 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के खिलाफ सफेद, लाल और गुलाबी गेंद, तीनों से एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट में कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरी बार फाइव विकेट हॉल लिया है। इससे पहले उन्होंने लाल गेंद से ये ये बड़ी उपलब्धि हासिल की की।
वनडे में वह एक बार सफेद गेंद से भारत के खिलाफ पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें