IND vs AUS: पंत ने तोड़ा कपिल देव का ये रिकॉर्ड, केवल इतनी ही गेंदों पर लगा दिया है अर्धशतक

Hanuman | Saturday, 04 Jan 2025 12:55:46 PM
IND vs AUS: Pant broke this record of Kapil Dev, scored a half century in just this many balls

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। मैच के दूसरे दिन दोनों ही टीमों के 15 विकेट गिरे हैं। गेंदबाजों के इस दबदबे के बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफान अर्धशतकीय पारी ख्ेाल सभी का दिल जीता है। मैदान में आते ही पंत ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।

भारत की दूसरी पाारी में पंत ने 184.85 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौकों और 3 छक्के लगाए। पंत को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया। इस पारी के दम पर पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह अब टेस्ट क्रिकेट में पहले और दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेर बन गए हैं।

पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में केवल 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। ये विदेशी धरती पर  किसी भारतीय की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी है। इससे पहले ये भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ तीस गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। पंत इससे पहले साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 28 गेंदों पर अर्धशतक लगा चुके हैं। 

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 141 रन
आपको बता दें कि पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज सिडनी मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने पलटवार करते हुए मेजबान टीम की पहली पारी को 181 रनों पर समेट कर चार रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। पहली पारी में केवल 185 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने हालांकि दूूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए थे।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.