- SHARE
-
खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर रोक दी है। जवाब में भारतीय टीम ने 27 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचा है। उन्होंने कंगारू सरजमीं पर 50 विकेट पूरे कर पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले को भी पछाड़ दिया है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस मामले में महान ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी की। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 10 टेस्ट मैचों में 17.82 की औसत के साथ 50 विकेट झटके हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट हालिस की है। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट में 24.58 की औसत से 51 विकेट हासिल किए थे।
कपिल देव का ये रिकॉर्ड किया ध्वस्त
इस प्रदर्शन से जसप्रीत बुमराह अब सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया) में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में कपिल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। कपिल ने सेना देशों में 7 बार बार ये उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इमरान खान की बराबरी की है। ये दोनों ही गेंदबाज सेना देशों में 8 बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने छह, मोहम्मद सिराज ने दो और अकाशदीप और नीतिश रेड्डी ने एक विकेट हासिल किया है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें