- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गुरुवार से मेलबर्न में शुरू होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के साथ दोनों ही टीमों के पास सीरीज में बढ़त बनाने का मौका होगा।
इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बुमराह इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह चौथे टेस्ट मैच में 9 विकेट और लेते हैं तो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के एक एडिशन में 30 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इस सीरीज के एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहॉस हैं, जिन्होंने 2014 में 27 विकेट विकेट हासिल किए थे। अगर इस मैच में जसप्रीत बुमराह सात विकेट और ले लें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के किसी एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन जाएंगे।
हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड भी हो सकता है ध्वस्त
वहीं सीरीज के बचे हुए दो मैचों में 12 विकेट हासिल करने के बाद वह भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सीरीज के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा हरभजन सिंह के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2001 में तीन मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे। अब 23 साल से बरकरार इस रिकॉर्ड को जसप्रीत बुमराह तोड़ देंगे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें