- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच कल से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक तूफानी गेंदबाजी की वापसी हुई है।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। तूफानी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गाबा में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग में वापसी हुई है। वहीं तीसरे टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करने वाले स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। एडलिेड टेस्ट में स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर कुल पांच विकेट हासिल किए थे।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें