IND vs AUS: भारत ने 295 रनों से जीता पर्थ टेस्ट, बुमराह की कप्तानी में दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

Hanuman | Monday, 25 Nov 2024 02:20:37 PM
IND vs AUS: India won the Perth Test by 295 runs, this record was registered under Bumrah's captaincy

खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने आज पर्थ में इतिहास रचा दिया है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आज भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 295 रनों से मात दी। भारतीय टीम ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को यहां पर शिकस्त दी थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

मिचेल मार्श-ट्रेविस हेड ने की 82 रनों की साझेदारी 
कंगारू टीम ने आज सुबह कल के 12 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (चार) को आउट कर कंगारू टीम को 17 के स्कोर पर चौथा झटका दिया। 25वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (17) को पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ को पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इसके बाद मिचेल मार्श ने ट्रेविस हेड के बीच छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। 

ट्रेविस हेड ने खेली 89 रन की पारी 
भारतीय कप्तान बुमराह ने ट्रेविस हेड (89) को आउट कर इस साझेदारी को ध्वस्त किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मिचेल मार्श (47) को बोल्ड कर टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई। मिचेल स्टॉक को (12) को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद नाथन लियोन (शून्य) को भी सुंदर ने बोल्ड आउट किया। हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी (36) को आउट कर कंगारू पारी को दूसरी पारी में 238 पर सिमट गई। इस प्रकार से टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.