- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व के बाद भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की कड़वी यादों को भुलाकर टीम इंडिया सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।
इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
विशाखापट्टनम के डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारत की युवा टीम अपना जोश दिखाने उतरेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।
PC: espncricinfo