- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों बॉर्डर-गावस्कर की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी होगी, जो दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में खेला गया पहला मैच नहीं खेल पाए थे।
ये मैच भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था। रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। ऐसे में पहला सवाल यही थी कि वह बल्लेबाजी किस क्रम पर करेंगे। सीरीज के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए अभ्यास मैच में केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करने भेजा था, इससे संकेत मिल रहे हैं कि एडिलेड टेस्ट में भी ऐसा ही होगा। उम्मीद की जा रही है कि यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी को दूसरे टेस्ट में छेड़ा नहीं जाएग। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करने की सलाह दी है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें