INDVSWI: विराट ये कारनामा कर सचिन के इस स्पेशल क्लब में हुए शामिल, हर कोई रह गया देखता

Shivkishore | Friday, 21 Jul 2023 11:06:03 AM
IDNVSWi: Virat joined this special club of Sachin by doing this feat, everyone was left watching

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारत ने 288 रन के स्कोर पर चार विकेट गवा दिए है। इस समय कोहली और रविंद्र जडेजा मैदान पर है। कोहली 87 तो जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद है, दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही दोनों अपने अपने स्कोर को आगे बढ़ाएंगे।

वहीं टीम के पूव्र कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के लिए मैदान में उतरते ही एक उपलब्धि भी हांसिल कर ली है। विराट कोहली अब 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के चौथे और इंटरनेशनल लेवल पर 10वें बल्लेबाज बन गए है। 

विराट कोहली के मैदान पर उतरने ही वो इस सूची में शामिल हो गए। अब इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और धोनी उनसे आगे है। ये तीनों खिलाड़ी भी भारत के लिए 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशन मैच खेल चुके हें। 

pc-espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.