- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 आज से शुरू होने जा रहा है। यूएई में होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज आज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। महिला टी20 वल्र्ड कप के 9वें संस्करण के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को करेगी। टूर्नामेंट का खिताबी मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान को मिली है एक ही गुप में जगह
महिला क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। इन टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ही ही गु्रप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, और श्रीलंका को जगह मिली है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज है।
महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को छोडक़र भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे ही ही शुरू होंगे। वुमेंस टी20 वल्र्ड कप 2024 के सभी मैचों का मजा दर्शक टीवी पर स्टार स्पोट्र्स के विभिन्न नेटवक्र्स पर ले सकते हैं।
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), साजना सजीवन। ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें