- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप जीत चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में शिकस्त देकर इस खिताब पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद आईसीसी की ओर से टीम ऑफ टूर्नामेंट का चयन किया है।
इनमें भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा रहा है। आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट में छह भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इस टीम में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने जगह बनाई है।
आईसीसी की टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है: रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और फजलहक फारूकी।
PC: espncricinfo
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें