ICC T20 World Cup: आज इस लक्ष्य के साथ अमेरिका से भिड़ेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन! 

Hanuman | Wednesday, 12 Jun 2024 10:57:33 AM
ICC T20 World Cup: Today the Indian team will face America with this target, this will be the playing eleven!

खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप के 25वें मैच में आज न्यूयॉर्क में भारत का सामन मेजबान अमेरिका से होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज अमेरिका को शिकस्त देकर सुपर आठ में प्रवेश करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमें अभी तक दो-दो मैच जीत चुकी है। अमेरिका टीम पाकिस्तान को उलटफेर का शिकार बना चुकी है।

आज आज अमेरिका उलटफेर कर देती है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं टीम इंडिया उलटफेर से बचना चाहेगी। भारतीय टीम आयरलैंड और पाकिस्तान को शिकस्त दे चुकी है। आज भी लो स्कोर मैच ही देखने को मिल सकता है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बहुत ही कम है। अक्षर पटेल का एक फिर से मौका मिल सकता है। वहीं दो मैचों की असफलता के बावजूद विराट कोहली फिर से ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। विराट कोहली शुरुआत दो मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।

 भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 विराट कोहली, 3 ऋषभ पंत (विकेट कीपर), 4 सूर्यकुमार यादव, 5 शिवम दुबे, 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 मोहम्मद सिराज और 11 अर्शदीप सिंह।

यूएसए की संभावित प्लेइंग इलेवन
1 स्टीवन टेलर, 2 मोनंक पटेल (कप्तान और विकेट कीपर), 3 एंड्रीज गौस, 4 आरोन जोन्स, 5 नितीश कुमार, 6 कोरी एंडरसन, 7 हरमीत सिंह, 8 जसदीप सिंह, 9 नोस्तुश केंजीगे, 10 सौरभ नेत्रवलकर और 11 अली खान। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.