- SHARE
-
खेल डेस्क। अगले महीने से आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने वाला है। क्रिकेट का ये महाकुंभ अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबान में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज हम आपको एक रिकॉर्ड बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है।
उनका ये धांसू रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाएगा। धोनी के नाम बतौर कप्तान टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2007 से 2016 तक आईसीसी टी20 विश्व कप के 33 मैचों में भारत की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
एक मुकाबला टाई हुआ और एक में नतीजा नहीं निकला था। इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी हैं। वह आईसीसी टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की 18 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें