ICC T20 World Cup: पहले ही मैच में रोहित शर्मा हासिल करेंगे ये दो बड़ी उपलब्धियां!

Hanuman | Tuesday, 28 May 2024 02:49:53 PM
ICC T20 World Cup: Rohit Sharma will achieve these two big achievements in the very first match!

खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोडऩे का मौका होगा।

'रोहित शर्मा इस मैच में तीसरा रन बनाने ही टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के 33 मुकाबलों में 965 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के 39 मैचों में 963 रन बना चुके हैं।

रोहित शर्मा के पास इस मैच में अपने विश्व कप कॅरियर के एक हजार रन पूरे करने भी मौका होगा। उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 37 रनों की जरूरत है। रोहित शर्मा ने अपने विश्व कप कॅरियर में नौ शतक लगाए हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.