- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 92 रनों की पारी के बाद गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के परिणाम पर अब कंगारू टीम को निर्भर रहना पड़ेगा। डैरनी सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया। वह अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा बना चुके हैं इतने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन
रोहित शर्मा के नाम अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इस पारी के बाद सबसे अधिक 4165 रन हो गए हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में 32.03 की औसत और 140.75 के स्ट्राइक रेट के साथ ये रन बनाए हैं। वह 5 शतक लगा चुके हैं। अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह बाबर आजम पर 20 रन और विराट कोहली पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 123 मैचों की 116 पारियों में 4145 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा है। उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट में 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली 123 मैचों में बना चुके हैं 4103
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 123 मैचों की115 पारियों में 4103 बना चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है। उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें