- SHARE
-
खेल डेस्क। इंग्लैंड का फिर से आईसीसी टी20 विश्वकप जीतने का सपना भारतीय टीम ने तोड़ दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है।
भले ही इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बटलर ने 15 गेंद में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान जोस बटलर ने टी20 विश्व कप इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 34 मैचों की 32 पारियों में सर्वाधिक 1216 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है। उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं।
दूसरे स्थान पर हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 46 मैचों की 43 पारियों में 1211 रन है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान एम जयवर्धने 31 मैचों की 31 पारियों में 1016 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अब इंग्लैंड के कप्तान जोस जेसी बटलर ने 35 मैचों की 34 परियों ने 1013 रन बना लिए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें