ICC T20 World Cup: जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ डाला है ये विश्व रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Thursday, 20 Jun 2024 12:57:15 PM
ICC T20 World Cup: Jos Buttler created history in T20 cricket, broke this world record

खेल डेस्क। फिलिप सॉल्ट (87 रन) और जॉनी बेयरस्टो (पर 48  रन) की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ में विजयी आगाज किया है। जोस बटलर की इस टीम ने सुपर आठ के दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को आठ से शिकस्त दी।

मैच में जोस बटलर ने भी 25 रन की पारी खेली। इस पारी के माध्यम से उन्होंने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।  उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में कुल 2952 रन बना चुके हैं। अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 2967 रन बना लिए हैं। मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.