- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण को शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बचा बचा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में क्रिकेट का ये महाकुंभ दो जून से शुरू होने जा रहा है।
टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें खिताब के जंग करेंगी। टीमों को 5-5 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। अब इस बात का भी खुलासा हो गया है कि आईसीसी टी20 विश्व कप के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में किन टीवी चैनलों पर होगा।
देश में इन मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोट्र्स नेटवर्क पर होगा। वहीं टीम इंडिया के सभी मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लाइव प्रसारण का मजा लोगों को डीडी स्पोट्र्स चैनल पर भी लेने का मौका मिलेगा।
इनके अलावा सभी मैचों का डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मजा लिया जा सकता है। देश में मैचों की कॉमेंट्री इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू औ कन्नड भाषा में भी सुनने को मिलेगी।
PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें