- SHARE
-
खेल डेस्क। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋभभ पंत (42 रन) की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को छह रन से शिकस्त दी। सांसें रोक देने वाले इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 120 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 113 रन ही बनाए। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।
हार्दिक पांड्या ने मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इससे वह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए है। उनके पाक के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने पाकिसतान क खिलाफ 11 विकेट हासिल किए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें