- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप में आखिर पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चख लिया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने इस विश्व कप के 22वें मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया। मैच में कनाडा ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 106 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। भले ही मैच में कनाडा को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के बल्लेबाज आरोन जॉनसन ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उन्होंने मैच में 44 गेंद पर 52 रन बनाए।
इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। इस पारी में उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने पचास छक्के पूरे किए। वह सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के एविन लुईस का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। लुईस ने 20 पारी में 50 छक्के पूरे किए थे। वहीं आरोन जॉनसन ने केवल 19 पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर ली है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें