- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज टीम इंडिया की अपने आखिरी ग्रुप मैच में कनाडा से भिड़ंत होगी। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीत चुकी है। टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है। विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पूरी तरह से निराश किया है। वह शुरुआत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकते हैं।
विराट कोहली ओपनिंग में तीन मैचों में बना सके हैं केवल पांच रन
विराट कोहली अब तक तीन मैचों में 1.66 की औसत से केवल पांच रन बना सके हैं। अब देखने वाली बाती होगी कि विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला लेते हैं या नहीं। अमेरिका के खिलाफ तो वह पहली गेंद पर आउट हुए थे।
रोहित शर्मा नहीं करना चाहेंगे विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव
संभावना तो यहीं है कि विराट कोहली कनाडा के खिलाफ भी ओपनिंग करते हुए ही नजर आ सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट अगर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका देता है तो विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ सकता है। वहीं ये भी देखने वाली बात होगी इस मैच में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
कनाडा की संभावित एकादश: साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रवींदरपाल सिंह, डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी और जेरेमी गॉर्डन।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें