- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पहले सुपर आठ मुकाबले में आज आत्मविश्वास से भरे अमेरिका का समाना दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से होगा। गु्रप चरण में पाकिस्तान का शिकस्त देने वाली अमेरिका की टीम एक बार फिर से टूर्नामेंट में बड़ा उपलटफेर करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका का अभी टूर्नामेंट में प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। उसे सभी चार मैचों में जीत मिली है।
दक्षिण अफ्रीका द्वारा अमेरिका को हल्के मेें लेना भारी पड़ सकता है। उसके गु्रप दो में गत चैंपियन इंग्लैंड तथा मेजबान वेस्टइंडीज भी है। अमेरिका से मिली हार दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप से बाहर होने का कारण बन सकती है। दक्षिण अफ्रीका टीम सुपर आठ चरण में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
अमेरिकी टीम में शामिल हैं आठ भारतीय क्रिकेटर
अपने से प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाली अमेरिका की टीम में आठ भारतीय, दो पाकिस्तानी क्रिकेटर है। वहीं वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स का एक-एक क्रिकेट शामिल है। मैच में मोनांक पटेल की फिटनेस पर सभी की नजर होगी, जो टीम इंडिया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।
यूएसए की संभावित प्लेइंग इलेवन
1 स्टीवन टेलर, 2 मोनंक पटेल (कप्तान), 3 एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), 4 नितीश कुमार, 5 आरोन जोन्स, 6 कोरी एंडरसन, 7 हरमीत सिंह, 8 शैडली वैन शल्कविक/नोस्टुश केंजीगे, 9 जसदीप सिंह, 10 सौरभ नेत्रवलकर और 11 अली खान।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
1 क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), 2 रीजा हेंड्रिक्स, 3 एडेन मार्करम (कप्तान), 4 ट्रिस्टन स्टब्स, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 डेविड मिलर, 7 मार्को जेनसन, 8 तबरेज शम्सी/केशव महाराज, 9 कागिसो रबाडा, 10 ओटनील बार्टमैन और 11 एनरिक नोर्टजे।
PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें