ICC T20 World Cup 2024: अपने अन्तिम ग्रुप मैच में बड़ी जीत के बावजूद श्रीलंका के साथ हुआ ऐसा

Samachar Jagat | Monday, 17 Jun 2024 11:09:18 AM
ICC T20 World Cup 2024: This happened to Sri Lanka despite a big win in their last group match

खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 83 रनों से शिकस्त दी। हालांकि इस बड़ी जीत के बावजूद श्रीलंकाई टीम सुपर आठ चरण से बाहर हो गई है। 

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने 29 गेंदों में 46 रन रन बनाए। वहीं चरिथ असंलका पांच छक्कों और एक चौके की सहायता से 46 रन बनाने में सफल रहे। अनुभवी ऑलराउंडर मैथ्यूज ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन का योगदान दिया। वहीं कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 6 गेंदों में नाबाद 20 रन का योगदान श्रीलंकाई टीम को दिया। 

नुवान तुषारा ने अपने नाम किए तीन विकेट
जवाब में नुवान तुषारा की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को केवल 118 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने 3.4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं मथीशा पथिराना 3 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट झटकने में सफल रहे। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। महीशा थीक्षणा और दासुन शनाका एक-एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। 

माइकल लेविट ने नीदरलैंड्स की ओर से बनाए सर्वाधिक रन
नीदरलैंड्स की ओर से माइकल लेविट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान स्कॉट एडवड्र्स ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.