- SHARE
-
खेल डेस्क। शाकिब अल हसन (नाबाद 64) के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के सुपर आठ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
शाकिब अल हसन की 46 गेंद में खेली गई 64 रन की नाबाद के दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित ओवरों मेंं आठ विकेट पर केवल 134 रन ही बना सकी। शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में आठ साल बाद अर्धशतक लगाकर श्रीलंका के पूर्र्व कप्तान संगकारा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
शाकिब अल हसन अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शाकिब अल हसन ने 17वीं बार ये उपलब्धि हासिल की। कुमार संगकारा ने क्रिकेट के इस फॉमेंट में 16 बार पचास प्लस का स्कोर बनाया था। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। जिन्होंने 31 बार ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें