- SHARE
-
खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शाई होप (नाबाद 82 रन) की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने आज अमेरिका को नौ विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रहा है।
अब वेस्टइंडीज को अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जून को खेलना होगा। इसमें बड़े अंतर से जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। अमेरिका टीम पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में केवल 128 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर ली।
शाई होप ने 39 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार चौक और आठ छक्के लगाए। वहीं निकोलस पूरण ने केवल 12 गेंदों पर ही 27 रन का योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने तीन छक्क और एक चौका लगाया। इस जीत से वेस्टइंडीज टीम अपने गु्रप में दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पिछले मैच में विंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी। वहीं, अमेरिका का सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें