- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर खेली गई 92 रनों की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस पारी में रोहित शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए हैं।
इस मैच में उन्होंने 15 बाउंड्री लगाई। ये टी20 विश्व कप इतिहास में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी पारी केवल 19 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। ये टी20 विश्व कपइतिहास में चौथा सबसे तेज अर्धशतक है।
उन्होंने इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल मैचों में 200 छक्के पूरे कर लिए। उनके अब 203 छक्के हो चुके हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। इसी मैच में वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें