- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक कई विश्व रिकॉर्ड बन चुक हैं। आज गु्रप चरण के मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। जॉनसन चॉल्र्स और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों के दम पर वेस्टंडीज ने पावरप्ले में 92 रन बनाए, जो टी20 विश्व कप का एक विश्व रिकॉर्ड है। ये टूर्नामेंट के इतिहास किसी भी टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसने टी20 विश्व कप 2014 में आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 91 रन बनाए थे।
दो रन से शतक बनाने से चूके निकोलस पूरन
आज खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तानी टीम को 104 रनों से हराया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (98) और जॉनसन चॉल्र्स (43) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जॉनसन चॉल्र्स जब अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे उस समय 43 रन पर उन्हें नवीन उल हक ने आउट किया। निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। साई होप ने 25 रन और रोवमैन पॉवेल ने 26 वेस्टइंडीज की ओर से बनाए।
केवल 114 रन ही बना सकी अफगानिस्तान की टीम
जवाब में अफगानिस्तान की टीम केवल 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया। अजमतुल्लाह उमरजई 23 रन बनाने में सफल रहे। वेस्टइंडीज की ओर से औबेड मैकॉय ने तीन और अकील हुसैन तथा गुडाकेश मोती 2-2 विकेट हासिल करने में सफल रहे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें