- SHARE
-
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 26वें मैच में आज न्यूजीलैंड को 13 रन से शिकस्त देकर सुपर आठ में प्रवेश कर लिया है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज की जीत में शेरफेन रदरफोर्ड (68 रन), अल्जारी जोसेफ (चार विकेट) और गुडाकेश मोती (तीन विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निकोलस पूरन ने मैच में पूरन 12 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 17 रन का योगदान दिया। इस पारी के दम पर केरेबियाई टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेट बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में अब बना लिए हैं इतने रन
निकोलस पूरन ने 91 मैचों की 83 पारियों में अब 1914 रन हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 रन है। वहीं क्रिस गेल ने वेस्टंडीज की ओर से 79 मैचों की 75 पारियों में 1899 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। क्रिस गेल अभी युवराज सिंह, उसैन बोल्ट के साथ विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर हैं। उनकी दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शामिल हैं।
चौथे स्थान पर हैं पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एमएन सैमुअल्स हैं, जिन्होंने 67 मैचों की 65 पारियों में 1611 रन बनाए हैं। पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की ओर से 101 मैचों की 83 पारियों में 1569 रन बनाए हैं। वहीं एलएमपी सिमंस 68 मैचों की 67 पारियों में 1527 रन बनाने मेें सफल रहे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें