ICC T20 World Cup 2024: ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने लॉकी फर्ग्यूसन, रिकॉर्ड टूट पाना है अब लगभग असंभव

Hanuman | Tuesday, 18 Jun 2024 08:58:57 AM
ICC T20 World Cup 2024: Lockie Ferguson became the first bowler in the world to achieve this feat, now it is almost impossible to break the record

खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 39वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई ली है। न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के सुपर आठ में प्रवेश नहीं कर सकी है। कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी के सामने पापुआ न्यू गिनी मैच में केवल 78 रन ही बना सकी।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया। उन्होंने मैच में सभी 4 ओवर्स मेडन फेंक डाले। वह टी20 विश्व कप में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने 24 गेंदों में 24 गेंद डॉट डालते हुए तीन विकेट भी अपने नाम किए। 

केवल 78 रनों पर ही ढेर हो गई पापुआ न्यू गिनी 
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कीवी गेंदबाजों ने पापुआ न्यू गिनी को 19.4 ओवर में 78 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। लॉकी फग्र्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ड, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। वहीं मिचेल सैंटनर ने एक विकेट अपने नाम किया। 

तंजीम हसन का रिकॉर्ड तोड़ा
इस प्रदर्शन से लॉकी फर्ग्यूसन ने बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन सबसे ज्यादा डॉट गेंद करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नेपाल के खिलाफ मैच के दौरान तंजीम हसन ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसमें उन्होंने 21 डॉट गेंद फेंकी है। 

PC:  espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.