- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरी बार और दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व चैम्पियन बनने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। विश्व चैम्पियन बनने वाली टीम पर पैसों की जमकर बारिश होगी। आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने से पहले इस टूर्नामेंट के लिए कुल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 93.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि की घोषणाा की थी, ये 2022 में हुए विश्व कप की तुलना में डबल राशि है।
उप विजेता टीम को मिलेगी इतनी मोटी राशि
आज होने वाले फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को करीब 20.4 करोड़ की रकम इनाम के रूप में आईसीसी की ओर से दी जाएगी। फाइनल में हारने वाली टीम को 10.6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मोटी रकम मिलेगी। इन दोनों टीमों को आईसीसी की ओर से साढ़े 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
अन्य टीमों को मिलेगी इतनी राशि
सेमीफाइनल की 4 टीमों के अलावा सुपर आठ में प्रवेश करने वाली अन्य चार टीमों को आईसीसी की ओर से मोटी रकम दी जाएगी। इन चारों टीमों को करीब 3.19 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली 12 टीमों को भी अच्छा पैसा मिलेगा। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली हर टीम को ढ़ाई करोड़ और 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली हर टीम को 1.87 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी जाएगी।
PC: espncricinfo, firstpost, jagranjosh
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें