- SHARE
-
खेल डेस्क। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-सी मैच में ओमान को 8 विकेट से शिकस्त देकर सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच को इंग्लैंड टीम ने केवल 19 ओवरों में ही जीत लिया है। मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं।
स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद (4 विकेट), तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (तीन विकेट) और मार्क वुड (तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ओमान को केवल 13.2 ओवर में मात्र 47 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। इस जीत से इंग्लैंड की सुपर आठ में पहुंचन की उम्मीद जग गई है।
इंग्लैंड की है टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड की ये टी20 क्रिकेट में गेंदें शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। उसने ओमान पर टी20 क्रिकेट की (101 गेंद शेष रहते) सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वल्र्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (70 गेंद शेष रहते) जीत दर्ज थी।
इंग्लैंड ने तोड़ा श्रीलंका का दस साल पुराना विश्व रिकॉर्ड
शुक्रवार को मिली जीत अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की (शेष गेंदों के हिसाब से) सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में इंग्लैंड ने श्रीलंका का दस साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसने साल 2014 में चटगांव के मैदान पर नीदरलैंड को 90 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें