- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड जीत के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के 37वें मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से शिकस्त दी।
नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ हुए इस मुकाबले में साथ आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। उसने नेपाल के खिलाफ 106 रनों को डिफेंड किया। यह आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे छोटे स्कोर का बचाव है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने इसी विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रनों को डिफेंड किया था।
नेपाल को दिया था केवल 107 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने आज खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए नेपाल के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा। तंजीम हसन की घातक गेंदबाजी के सामने नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी। नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 27 रन का योगदान दिया। उन्होंने 40 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं दीपेंद्र सिंह ने 31 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। ओपनर आसिफ शेख 17 रन बनाने में सफल रहे।
तंजिम हसन ने केवल 7 रन देकर झटके 4 विकेट
बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब ने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शाकिब अल हसन भी 2 विकेट झटकने में सफल रहे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें