- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नम्बर वन ऑलराउंडर बन गए हैं।
टी-20 विश्व कप के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से लेटेस्ट टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग जारी कर दी गई है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में हार्दिक नंबर वन टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा से बादशाहत छीनी है। वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर कायम हैं।
हार्दिक पंड्या ने विश्व कप में किया था शानदार प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी लेटेस्ट टी-20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक पंड्या नंबर एक पर आ गए हैं। उन्होंने विश्व में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर दो स्थानों की छलांग मारी है। उन्होंने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
इस स्थान पर आ गए हैं जसप्रीत बुमराह
वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (675 अंक) सात पायदान का लाभ लेकर कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग दूसरे स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजी में पहले स्थान पर इंग्लैंड के आदिल राशिद (718) हैं। टी20 वल्र्ड कप में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भी अब 640 अंकों से 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (654) तीन पायदान ऊपर चढक़र संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (635) 13वें स्थान पर हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें