- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के समाप्त होने के बाद लोगों पर एशिया कप का खुमार होगा और उसके बाद बीसीसीआई वनडे विश्वकप की शुरूआत होगी। ऐसे में इस बार वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत करने जा रहा है और ऐसे में भारत के लोगों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। इस बीच क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
खबर यह है की इस बार वनडे विश्वकप की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी। टूर्नामेंट के 46 मैच देश के 12 अलग शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में प्रमुख रूप से अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, गुवाहाटी, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद शामिल है। जानकारी तो यह भी है की पाकिस्तान भी भारत में विश्वकप खेलने को तैयार है।
खबरों के अनुसार, इस संबंध में आईसीसी अधिकारियों के साथ पीसीबी के अध्यक्ष की बातचीत जारी है। हालांकि बीसीसीआई और भारत सरकार का फैसला भी इसमें महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में अब देखना यह है की विश्वकप का उद्घाटन कितना रंगा रंग और इसमें कौन कौन शामिल होंगे।