- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला रनों की आग उगल रहा है। उन्होंने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भी 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इस पारी के दम पर वह विश्व कप के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से चार सौ से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। विराट कोहली ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सात मैचों में 442 रन बना लिए हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया है। टूर्नामेंट में विराट कोहली से ज्यादा रन अब दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के ही हैं। डिकॉक अभी तक सात मैचों में 545 रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई।
PC: espncricinfo