ICC ODI World Cup: इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित सहित सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे  

Hanuman | Monday, 23 Oct 2023 10:26:27 AM
ICC ODI World Cup: Virat Kohli reached first place in this list, leaving all the greats including Rohit behind

खेल डेस्क। भले ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रविवार को आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल पांच रन से शतक से चूक गए हो, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। मैच में विराट कोहली ने 104 गेंद में 95 रन की मैच विजयी पारी खेली।

इस पारी के दौरान विराट कोहली आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया है। विराट कोहली के इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब सर्वाधिक 340 रन हो गए हैं। वह अभी तक टूर्नामेंट में एक शतक लगा चुके हैं। लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो अभी तक टूर्नामेंट के पांच मैचों में 311 रन बना चुके हैं। 

विराट कोहली के पास रविवार को शतक लगाकर भारत के पूर्व महान बल्लेबजा सचिन तेंदुलकर (49) का अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। 

PC: espncricinfo



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.