- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच 48 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के माध्यम से वह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने इस मामले में डेवोन कॉन्वे का पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के सलामी डेवोन कॉन्वे ने चार मैचों में 249 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा के अब चार मैचों में सर्वाधिक 265 रन हो चुके हैं।
वह एक शतक भी लगा चुके है। इस लिस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन की शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के भी अब चार मैचों में 259 रन हो गए हैं। डेवोन कॉन्वे लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को शिकस्त देकर वनडे विश्व कप में जीत का चौका लगाया है। टीम इंडिया ने ये मैच सात विकेट से जीता है।
PC: espncricinfo