ICC Champions Trophy: विराट कोहली अब हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

Hanuman | Friday, 28 Feb 2025 04:36:19 PM
ICC Champions Trophy: Virat Kohli will now achieve this big achievement

खेल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल वनडे किकेट में सबसे तेज 14000 पूरे करने वाले विराट कोहली के पास अब एक विशेष क्लब में शामिल होने का मौका है।

वह न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले अन्तिम गु्रप मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते ही ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। विराट कोहली का ये वनडे में तीन सौवां मैच होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। वह इसके साथ ही टीम इंडिया की ओर से 300 वनडे खेलने वाले सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे।

सचिन के नाम भारत की ओर से सर्वाधिक 463 वनडे खेलने का रिकॉर्ड है। उनके अलावा ये तीन सौ वनडे खेलने की उपलब्धि एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह हासिल कर चुके हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.