- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में ग्रुप-बी के आज खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए केवल 180 रन का लक्ष्य ही दिया है। वियान मुल्डर(तीन विकेट), मार्को जानसेन (तीन विकेट ) और केशव महाराज (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की पारी 38.2 ओवर में केवल 179 रन पर ही ढेर कर दी।
कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 43 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर ने भी 25 रन का योगदान दिया।
अब दक्षिण अफ्रीका के पास इस मैच में जीत दर्ज कर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। दक्षिण अफ्रीका की जीत से अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी। अभी तक भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें