ICC Champions Trophy: ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह!

Hanuman | Thursday, 09 Jan 2025 08:52:08 AM
ICC Champions Trophy: Indian team could be like this, these 3 star players will not get a place!

खेल डेस्क। अगले महीने से खेली जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बावजूद इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है।

हालांकि तीन स्टार क्रिकेटरों के चयन को लेकर संशय बना हुआ है। ये स्टार क्रिकेटर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। खबरों की मानें तो तीनों ही स्टार क्रिकेटरों को चैम्पयिंस ट्रॉफी टीम में जगह मिलने की संभावना कम ही है। इसके अपने अलग-अलग कारण हैं।

वनडे विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने 6 वनडे मैच खेले हैं। इन सभी में शमी और जडेजा को आराम दिया गया, केवल राहुल को टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। अब ये तीनों टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं। 

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका
वनडे में यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिलनी की संभावना है। रवींद्र जडेजा के स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है। शमी की फिटनेस बन उनके टीम से बाहर होने का कारण बन सकती है। 

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, तिलक वर्मा। 

PC:  iplschedule
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.