- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने होंगे। गेंदबाजी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने आज दुबई में खेल जा रहे पहले सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की पारी 264 रन पर ही समेट दी है।
मैच में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। उन्होंने मैच में जोश इंग्लिस का कैच लपकते ही भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने मैच में दो कैच लपके। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट राहुल द्रविड़ ने 334 कैच लिए हैं। अब विराट कोहली के कैचों की संख्या 336 हो चुकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धन के नाम हैं, जिन्होंने कुल 440 कैच लपके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें