ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे रोहित शर्मा, ऐसी हो होगी प्लेइंग इलेवन!

Hanuman | Tuesday, 04 Mar 2025 09:19:18 AM
ICC Champions Trophy 2025: Rohit Sharma will enter the field with this strategy against Australia, this will be the playing eleven!

खेल डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज  दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगी।

इस मैच को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा संकेत दिया है। रोहित शर्मा इस मैच मे भी चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं।  इस पर रोहित शर्मा ने मैच से पहले पीसी में कहा कि हमें सोचना होगा, अगर हम 4 स्पिनरों को लेकर उतरना भी चाहें तो चार स्पिनरों की जगह कैसे बनेगी। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। 

भारतीय टीम को अभी तक नहीं मिली है एक भी मैच में हार
भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है। उसने अपने गु्रप के तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम में आज के मैच में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना बहुत ही कम है। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ (कप्तान),  ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.