ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछा 

Hanuman | Friday, 21 Feb 2025 08:56:24 AM
ICC Champions Trophy 2025: Rohit Sharma left Sachin Tendulkar behind in this matter

खेल डेस्क। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से शिकस्त देकर विजयी आगाज किया है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है। मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों प 41 रन की तूफानी पारी खेली।

इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे किए। वह अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के मैदान पर 11वां रन बनाकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए। 

इसके साथ ही वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली वनडे में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 261वीं पारी में 11 हजार रनों का आंकड़ा पार किया।  सचिन तेंदुलकर ने उपलब्धि हासिल करने में 276 पारियां खेली। 

विराट कोहली ने इतनी पारियों में हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने केवल 222 पारियों में 11000 रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 286 पारियों में 11 हजार रन पूरे किएथे। सौरव गांगुली ने ये उपलब्धि  288 पारियों में हासिल की थी। 

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.