मैंने नहीं किया इस्लाम-विरोधी पोस्ट, अकाउंट हैक - Yash Dayal

varsha | Tuesday, 06 Jun 2023 03:50:07 PM
I didn't post anti-Islam, account hacked - Yash Dayal

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि उसने कोई इस्लाम-विरोधी पोस्ट नहीं किया और वह सभी समुदायों का बराबर सम्मान करते हैं।

यश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज एक इस्लाम-विरोधी कार्टून साझा किया गया था, जिसे कुछ देर में डिलीट कर दिया गया। यह पोस्ट डिलीट होने के बाद यश के अकाउंट से एक और पोस्ट हुआ जिसमें माफी मांगते हुए कहा गया कि कार्टून गलती से साझा हुआ था। 

यश ने इन दोनों संदेशों के डिलीट होने के बाद एक बयान में कहा, “आज मेरे इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट की गयीं। इनमें से कोई भी मैंने पोस्ट नहीं की। मैंने इस मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी है क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है।” 

उन्होंने कहा, “मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा पूरी तरह नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और यह तस्वीर मेरी सच्ची मानसिकता नहीं दिखाती। शुक्रिया।”यश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटन्स के लिये खेलते हैं। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिये 17 प्रथम श्रेणी, 14 लिस्ट-ए और 35 टी20 मैच खेल चुके हैं। 

Pc: Divya Himachal



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.