- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50 वां बथर्ड सेलिब्रेट कर रहे है। दुनियाभर से क्रिकेट के दीवाने और उनके फैंस उनको बधाई दे रहे है। उन्होंने अपने क्रिकेट के 24 साल के करियर में ऐसे में कई रिकॉर्ड बनाए है जिनका टूटना बड़ा ही मुश्किल है।
100 शतकों का रिकॉर्ड
आपकों बता दें की सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच और वनडे मैचों को मिलाकर कुल 663 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक बनाए है। एसे में सचिन ने क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का उनका 100 शतक रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा। वनडे में विराट कोहली सचिन के 49 शतकों की बराबरी कर सकते हैं।
एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का
आपकों बता दें की उनका ऐसा ही एक और रिकॉर्ड है जो टूटना मुश्किल है। और वो है एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड, ये भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम हैं। सचिन ने 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। मैथ्यू हेडन 659 और रोहित शर्मा 648 रन बना चुके हैं। लेकिन कोई भी सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।