- SHARE
-
पेरिस। पहले दौर के मुकाबले में पांच सेट में मिली जीत का असर गेल मोनफिल्स पर पड़ा है और वह बाईं कलाई में चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
मोनफिल्स के हटने से छठे नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने ने तीसरे दौर में प्रवेश किया।फ्रांस के 36 साल के मोनफिल्स ने बताया कि उनकी बाईं कलाई में चोट है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकते।
मोनफिल्स ने बुधवार को पहले दौर में अर्जेन्टीना के सबेस्टियन बेइज को लगभग चार घंटे चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-5, 1-6, 7-5 से हराया था।एड़ी की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे मोनफिल्स की टूर स्तर पर यह पहली जीत थी।
मोनफिल्स ने कहा, ‘‘असल में शारीरिक तौर पर मैं काफी बेहतर हूं। लेकिन मेरी कलाई में समस्या है। डॉक्टर का कहना है कि इस तरह की चोट के साथ खेलना अच्छा नहीं है। कल काफी जोखिम था और फिर आज मुझे निश्चित तौर पर रुकना पड़ा।’’
Pc:WWOS - Nine