- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इससे पहले गए तीन मैचो में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वापसी की है।
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं इस सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में भी बदलाव देखने को मिला है। इस बार टीम के एक खुंखार गेंदबाज की वापसी हुई है। टीम के कप्तान कमिंस ने साफ कर दिया है कि चौथे टेस्ट में गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होगी।
वहीं एक दिन पहले ही टीम इंग्लैंड अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर चुका है। जिसमें दिग्गज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। एंडरसन ओली रॉबिन्सन की जगह आए हैं। वहीं यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरों की स्थिति वाला है। अगर इंग्लैंड जीता तो सीरीज में बराबर हो जाएगा और हारा तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा कर लेगा।
PC- espncricinfo.com