ENGVSAUS: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ये कारनामा कर इस स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Shivkishore | Thursday, 20 Jul 2023 10:08:07 AM
ENGVSAUS: Stuart Broad created history, joined this special club by doing this feat

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से चौथा एशेज टेस्ट शुरू हो गया। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। वैसे आपको बता दे की पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

बुधवार से शुरू हुए चौथे मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए है। उन्होंने अपने 166वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया। वैसे आपको बता दें की उनका 600वां शिकार ट्रेविस हेड बने। 

इस मैच के पहले ब्रॉड के खाते में 598 विकेट थे। इस मैच में उन्होंने दो विकेट आउट कर 600 विकेट पूरे किए। आपको बता दें की ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनमा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम है। एंडरसन अब तक 688 विकेट ले चुके हैं। ब्रॉड ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों के स्पेशल क्लब में भी एंट्री कर ली है। 

PC- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.