- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। उन्होंने एक ऐसा विकेट हासिल किया जिसके बाद वो एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए है।
आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एक बार फिर से अपना शिकार बनाया है। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर को 17वीं बार अपना शिकार बनाया है।
इस मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श की बराबरी कर ली है। जिन्होंने इंग्लैंड के माइक एथरटन को टेस्ट में 17 बार आउट किया था। वॉर्नर को 17वीं बार आउट करने के साथ ही ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड एलेक बेडसर से पीछे हैं, जिन्होंने 18 बार आर्थर मॉरिस को आउट किया है।
PC- espncricinfo.com