- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मैच ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का आज आखिरी दिन है और आज इस मैच को लेकर फाइनल हो जाएगा की मैच कौन जीतेगा। वहीं मैच की दूसरी पारी में इंग्लैड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने दूसरी पारी में 91 रन बनाए।
जो रूट ने इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की एक ही टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने के मामले में बराबरी भी की। आपको बता दें की इस मैच में के साथ ही उन्होंने ये उपलब्धि भी हासिल की।
रूट ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 300 प्लस स्कोर बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। तेंदुलकर और रूट ने ही टेस्ट सीरीज में कुल 19 बार ये कारनामा कर दिखाया है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के कुक पीछे छूट गए है।
PC- espncricinfo.com